होशियारपुर। रयात बाहरा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के छात्रों ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ बीएड सेमेस्टर तीसरे में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए कॉलेज प्रिंसिपल डॉ पल्लवी पंडित ने बताया कि पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ द्वारा सेशन 2022 -24 दौरान तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा में छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने कॉलेज का नाम रोशन किया। जिस में रमनदीप कौर ने 91 . 66 % , सुमन ने 90 . 66 % , अस्मीता मेहता ने 89 . 66 % , गीता रानी 89 . 33 % और इंदरप्रीत सिंह ने 89 % अंक प्राप्त कर कॉलेज में पहला , दूसरा , तीसरा , चौथा व् पांचवा स्थान हासिल किया। इस मौके चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा और कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्र मोहन ने छात्रों समेत कॉलेज प्रिंसिपल व् अध्यपकों को बधाई दी और छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।