रयात बाहरा  इंटरनेशनल स्कूल ने खो -खो  मुक़ाबलों में  फहराया परचम

0
283

होशियारपुर।  रयात बाहरा इंटरनेशनल स्कूल में विभिन्न आयु वर्ग में लड़के -लड़कियों के खो -खो मुक़ाबले करवाए गए।  जिसमें  सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की  12  टीमों ने हिस्सा लिया।  इस मौके  जिला खेल को -आर्डिनेटर ( शिक्षा विभाग ) जगजीत सिंह बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए।   मुक़ाबलों में रयात बाहरा स्कूल की लड़कियों की   अंडर -14  टीम ने लगातार पांचवीं वार प्रथम स्थान करके स्कूल का नाम रोशन किया। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल डॉ हरदीप सिंह ने मुक़ाबलों में हिस्सा लेने पहुंची टीमों  व् मुख्य मेहमान का स्वागत किया।  इस मौके प्रिंसिपल सिंह ने स्कूल की टीम व् खेल अधिकारियों को स्कूल की इस सफ़लता पर हार्दिक बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here