गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ाेतरी, महंगाई का एक और झटका

0
335

लुधियाना :  महंगाई से त्रस्त आम जनता काे पेट्राेल-डीजल के बाद रसाेई गैस की बढ़ती कीमताें ने बड़ा झटका दिया है। सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ाेतरी की गई है। पांच राज्यों में चुनाव खत्म हाेने के बाद पेट्राे पदार्थाें के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आ रहे उछाल का असर अब घरेलू बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों पर भी दिखने लगा है।

वर्ष 2022 में पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ अब रसोई गैस की कीमतों में भी इजाफा होना शुरू हाे गया है। लुधियाना में रसोई गैस की कीमत 976.50 रुपये से बढ़कर 1026.50 तक पहुंच गई है। इसके अलावा 19 किलाे के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 2412 रुपये हाे गए हैं। इसमें 9.50 रुपये की कटाैती की गई है।

साफ है कि इस वृद्धि का बोझ आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। इससे पहले 22 मार्च काे भी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े थे। इस साल घरेलू गैस की कीमताें में दूसरी बार बढ़ाेतरी की गई है। इसके चलते लाेगाें की जेब ढीली हाेगी महंगाई के विराेध में पिछले दिनाें लाेगाें और राजनीतिक दलाें ने प्रदर्शन भी किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here