आयुष्मान याेजना के तहत इलाज हाेगा बंद, 250 करोड़ का भुगतान अटका

0
355

बठिंडा : गरीब व मध्यम वर्ग के लिए शुरू की गई आयुष्मान योजना राज्य में एक बार फिर से बंद होने जा रही है। पंजाब सरकार ने छह माह से प्रदेश के 700 से ज्यादा प्राइवेट अस्पतालों का 250 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान नहीं किया है। इससे परेशान होकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पंजाब (आइएमए) ने सोमवार 9 मई से प्रदेश के सभी निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का इलाज बंद करने की घोषणा की है।

आइएमए के उपप्रधान डा. विकास छाबड़ा ने बताया कि निजी अस्पताल सरकार के झूठे भरोसे पर नहीं रहेंगे। सोमवार से न तो योजना के तहत नए मरीजों का भर्ती किया जाएगा और न ही उनका इलाज किया जाएगा। पहले पूर्व कांग्रेस सरकार ने तीन महीने तक अस्पतालों का भुगतान लटकाए रखा था। अब आम आदमी पार्टी की सरकार उन्हें बकाया राशि देने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। डेढ़ माह से ज्यादा समय बीतने के बाद भी कुछ नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here