होशियारपुर : जिला चुनाव अधिकारी – कम- जिलाधीश मैडम कोमल मित्तल, होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी -कम- एसडीएम प्रीत इंदर सिंह बैस, जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी गुरिंदरजीत कौर तथा चुनाव कानूगो हरप्रीत कौर के मार्गदर्शन में चलाई जा रही स्वीप गतिविधियों के तहत सीमा सुरक्षा बल ट्रेनिंग सेंटर खड़का के सर्विस वोटरों को मताधिकार संबंधित जानकारी दी गई| इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र के स्वीप नोडल अधिकारी प्रिंसिपल राकेश कुमार तथा सहायक स्वीप नोडल अधिकारी लेक्चरर संदीप कुमार सूद ने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट कीमती होता है | जिस तरह से सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी ब जवान अपनी ड्यूटी को पूरी तंदेही से निभाते हैं | इसी तरह से उन्हें लोकतंत्र के पर्व में मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत करना चाहिए | उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान सर्विस वोटरों को मतदान करने का पूरा अधिकार देती है | इसके लिए विशेष प्रावधान किया जाता है | उन्होंने कहा कि बहुत से अधिकारियों और जवानों ने पिछले चुनाव में भी मतदान में भाग लिया है इसलिए वह एक दूसरे की मदद करके दूसरों को भी इस संबंधी जानकारी उपलब्ध करवा सकते हैं | उन्होंने कहा कि घरों से दूर सेवा करने वाले आर्म्स फोर्सज में तैनात अधिकारी वर्ग तथा जवानों को इस बात को भी सुनिश्चित बनाना चाहिए कि उनके परिवार का कोई भी सदस्य वोट बनाने से वंचित न रहे | इस मौके पर केंद्र के डिप्टी कमांडर सुभाष वर्मा ने विश्वास दिलाया कि उनके प्रशिक्षण केंद्र के सभी अधिकारी तथा जवान मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे | इस मौके पर उपस्थित को मतदान करने संबंधी प्रण भी दिलाया गया | इस मौके पर डिप्टी कमांडर के एल मीना, सहायक कमांडर विनय सिंह तथा कमलेश मौर्य., स्वीप टीम के सदस्य संजीव अरोड़ा तथा इंद्रजीत भी विशेष तौर पर उपस्थित थे | फोटो कैप्शन: चुनाव संबंधी जानकारी देते डिप्टी कमांडर सुभाष वर्मा, प्रिंसिपल राकेश कुमार तथा लेक्चरर संदीप कुमार सूद तथा उपस्थित |