T20 World Cup: आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान और इंग्लैंड में फाइनल होने की भविष्यवाणी की, लोग बोले- अपने देश पर भरोसा नहीं, शर्म आनी चाहिए आपको

0
1104

होशियारपुर। खेल जगत। भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने 30 अक्टूबर की रात एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 का फाइनल इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।’ आकाश चोपड़ा के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। लोग भारत के पूर्व क्रिकेटर के खिलाफ अनाप-शनाप लिख रहे हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान और इंग्लैंड ने अब तक अपने-अपने तीनों मुकाबले जीते हैं। उनका अब तक प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है।

किसी ने आकाश चोपड़ा से पूछा कि क्या आपको अपने देश पर भरोसा नहीं है। किसी ने लिखा कि आपको शर्म आनी चाहिए। कुछ लोगों ने इतने भद्दे कमेंट्स किए जिन्हें यहां लिखा भी नहीं जा सकता। अपने ऊपर हुए इस आक्रमण के बाद आकाश चोपड़ा ने एक और ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘मुंह खोलने और सभी संदेहों को दूर करने के बजाय, मुंह बंद रखना बेहतर है और लोगों को सोचने दो कि तुम मूर्ख हो।’

@Anshulkhandal03 ने लिखा, ‘सच में आकाश सर, आपसे इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी… मैं हैरान हूं। मैंने सोचा था कि आप उस तरह के क्रिकेटर में से एक हैं जो हमेशा हमारे देश के लिए समर्थन और सकारात्मक सोचते हैं, लेकिन आपकी इस बात से दिल टूट गया।’

@MdShahriarAlom5 ने लिखा, ‘सर ऐसी बातें, आपसे उम्मीद नहीं थी…। इंशाल्लाह…. फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। और इंशाल्लाह भारत जीतेगा…। हमारा भारत बाकी सभी मुकाबले जीतेगा।’

@Pushkar49574899 ने लिखा, ‘मजा नहीं आ रहा है आकाश।’ @vipul0769 ने आकाश चोपड़ा को सलाह देते हुए लिखा, ‘सर गंभीर को भी यही ट्वीट करने को बोलो।’ @BarkatMahar27 ने लिखा, ‘आम आदमी आपकी टीम ने केवल एक मैच खेला है और आप उन्हें दौड़ से बाहर कर चुके हैं, दुख है।’

@RishavKhandel11 ने लिखा, ‘गजब हो आकाश भाई। अपने देश पर भरोसा नहीं है। शर्म आनी चाहिए आपको। आप पर पूरी तरह से शर्म आती है।’ @sonuholicrkvian ने लिखा, ‘आपने कहा था कि आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी।’ @being__anxious ने लिखा, ‘भईया आप बचपन में पलंग से गिर गए थे क्या?’

@ArthRamanuj ने लिखा, ‘आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि भारत ने 2018 में एशिया कप जीता था, जो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में में खेला गया था।’ @Gss_Views ने लिखा, ‘जब भारत ने अभी सिर्फ एक मैच खेला है तो आप पाकिस्तान और इंग्लैंड के फाइनल की कामना क्यों कर रहे हैं? इतना भरोसा था अपनी टीम पर? या गौतम गंभीर के साथ ज्यादा रहने लगे हो?’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here