गैंगस्टर की पेशी दौरान अदालत ने पंजाब पुलिस को लगाई फटकार

0
208

चंडीगढ़: एस.एस.ओ.सी. (स्टेट स्पैशल ऑप्रेशन सैल) ने सुखमीतपाल सिंह को जिला अदालत में पेश किया। इस दौरान अदालत ने पुलिस को जमकर फटकार लगाई। एस.एस.ओ.सी. ने लखबीर सिंह रोड का साथी बताते हुए कहा कि वह जेल में बैठ पाकिस्तान से हथियार सप्लाई करने का काम करता है। जांच का हवाला देते पुलिस रिमांड की मांग की गई। वहीं, दूसरी तरफ बचाव पक्ष के वकील ने रिमांड का विरोध किया। अदालत ने आरोपी सुखमीतपाल का 5 दिन का पुलिस रिमांड मंजूर कर दिया।

अदालत में दलील देते हुए एस.एस.ओ.सी. ने कहा कि हथियारों के लाए जाने, टारगेट और काम में शामिल अन्य लोगों का पता लगाना है, ऐसे में उसके पुलिस रिमांड की जरूरत है। वहीं, दूसरी तरफ बचाव पक्ष के वकील ने रिमांड का विरोध करते हुए कहा कि वह 2 साल से जेल में बंद है। ऐसे में वह हथियार सप्लाई करने का काम कैसे कर सकता है। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने सुखमीतपाल सिंह को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। सुनवाई के दौरान एस.एस.ओ.सी. अधिकारी की तरफ से कहा गया कि इन दिनों जेल में बैठ कर गिरोह चलाना आम बात हो गई है। वहीं, इस बात पर जज ने अधिकारी को कहा कि जेल में बैठ कर गिरोह चलाना आम बात हो गई है तो यह पुलिस की सुरक्षा में कमी है। इस दौरान अदालत ने कहा कि जेलों में बंद हो चुके जैमरों के कारण गैंगस्टर खुलेआम अपने कामों को अंजाम दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here