होशियारपुर। रयात बाहरा एजुकेशन सिटी होशियारपुर कैंपस में नॉर्थ जोन क्लचरल सैंटर पटियाला के दिशा निर्देश अनुसार अज़ादी स्लोगन ’मेरी माटी मेरा देश’ मिटटी को नमन -वीरों का वंदन के अंतर्गत पंजाबी नुक्कड़ नाटक ’साडी मिट्टी साडा देश’ का सफल मंचन किया गया। इस मौके कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्र मोहन ने बहु रंग मंच कला केंद्र , होशियारपुर के कलाकारों का स्वागत किया। इस नाटक के लेखक व निर्देशक अशोक पुरी हैं। अजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रंखला को सम्मर्पित इस नाटक के को -ओडिनेटर फार्मेसी कॉलेज के प्रभारी प्रो. मनोज कटुआल थे।
नाटककार ने इस नाटक के माध्यम से 1907 से लेकर 1947 तक के समय के दौरान आज़ादी के संघर्ष के बड़े बिंदुओं गदर लहर, भगत सिंह की नौजवान सभा, जल्लियांवाला बाग कांड, महात्मा गांधी का संघर्ष व नेता जी सुभाष चन्द्र बोस द्वारा आई.एन.ए. को दर्शकों के सामने सफलतापूर्वक पेश किया है।
इस नाटक में विवेक होशियार, अमृत लाल, गुरविंदर प्लाहा, जीत साजन, सुखविंदर पाल तथा जिंदर कुमार ने अपने-अपने किरदारों के साथ इंसाफ किया है। नाटक के र्पाश्व गायन को कुलदीप माही ने अपनी आवाज़ दी। इस अवसर पर नाटककार अशोक पुरी ने उपस्थित सभी दर्शकों को देश की एकता और अखंडता बनाये रखने की शपथ भी दिलवाई तथा आपसी सदभाव और भाईचारा बनाये रखने की अपील की।
इस मौके छात्रों समेत डॉ हरिंदर गिल ,. डॉ ज्योत्स्ना , डा. पल्लवी पंडित, डा. वी.के.शर्मा, डा. मीनाक्षी , डॉ कुलदीप वालिया , हरिंदर जस्वाल , कुलदीप राणा तथा समूह कैंपस स्टाफ उपसिथत थे।
फोटोः- बहु रंग मंच कला केंद्र के कलाकार नुक्कड़ नाटक ’साडी मिट्टी साडा देश’ पेश करते हुए।