होशियारपुर। रयात बाहरा इंजीनियरिंग कॉलेज में नए सेशन 2023 -24 दौरान दाखिल हुए छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिस में 300 के करीब छात्रों समेत अध्यापकों ने हिस्सा लिया। इस मौके कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ ज्योत्स्ना ने नए सेशन में दाखिला लेने वाले छात्रों का स्वागत किया। इस मौके कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्र मोहन ने छात्रों को संबोधन करते हुए कहा कि छात्र ही देश का भविष्य तय करते हैं इस लिए छात्रों को मेहनत और लग्न से हर कार्य करना चाहिए और देश की तरक्की में अपना अमूल्य योगदान देना चाहिए। इस मौके डॉ गौरव पराशर , प्रो बृजेश , प्रो अंकित शर्मा और प्रो सिमरप्रीत ,रोहित शर्मा ने छात्रों को अपने अपने विभागों के बारे जानकारी दी और कॉलेज के नियमों के बारे विस्तृत जानकारी दी। इस मौके रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा और कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्र मोहन ने भी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दी।
फोटो -प्रिंसिपल डॉ ज्योत्स्ना नए सेशन दौरान दाखिल हुए छात्रों को कॉलेज के नियमों बारे अवगत करवाते हुए।