रयात बाहरा इंजीनियरिंग कॉलेज में बड़े हर्षोउल्लास से मनाया गया

0
232

 

होशियारपुर। रयात बाहरा में तीज का त्यौहार बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाया गया। जिस को इंजीनियरिंग कॉलेज की महिला अध्यापकों व् छात्राओं ने हिस्सा लिया । इस मौके कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ ज्योत्स्ना ने सभी अध्यापकों और छात्राओं को तीज के त्यौहार की बधाई देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति परम्परा के अनुसार तीज का त्यौहार पुरे देश में मनाया जाता है। इसे ‘सावन’ त्योहार भी कहा जाता है। उन्होंने बताया कि तीज त्यौहार में लड़कियां और महिलाएं व्रत रखती है और सोलाह शृंगार करती है । सुहागन महिलाएं अपने पति के नाम का माथे में सिंदूर लगाती है, हाथो में चूड़ियाँ पहनती है और मेंहदी लगाती है। इस मौके छात्राओं ने सांस्कृतिक गीत , गिद्दा , भांगड़ा पेश किया। छात्राओं में मेहंदी और मॉडलिंग के मुक़ाबले करवाए गए जिस में छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर किरणदीप को मिस तीज और महक को बेस्ट ड्रेसअप के ख़िताब से नवाज़ा गया। इसी तरह मेहंदी मुक़ाबले में सपना ने पहला और रश्मि ने दूसरा स्थान हासिल किया। अंत में प्रो रुपिंदर कौर ने तीज के त्यौहार में हिस्सा ले रहे सभी छात्राओं व् अध्यापकों का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here