होशियारपुर। सचदेवा स्टाक्स एव बल-बल सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित सचदेवा स्टाक्स डायमंड आफ नालेज प्रतियोगिता में जिले से संबंधित 247 लोगों ने भाग लिया और प्रतियोगिता 51 दिनों तक चली। प्रतियोगिता के अंतिम दिन डी.सी. कोमल मित्तल, जिला योजना बोर्ड की चेयरपर्सन करमजीत कौर, जिला भाषा अधिकारी जसवंत राय, संदीप सैनी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लोगों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान अपने संबोधन में परमजीत सिंह सचदेवा ने कहा कि 51 दिनों तक चली प्रतियोगिता के विभिन्न प्रोजेक्टों में स्कूली बच्चों और बड़े लोगों समेत 247 लोग शामिल हुए और लगातार आनलाइन प्रतियोगिता में हिस्सा लेते रहे। इस मुकाबले में जसलीन कौर ने पहला, हरजोत कौर ने दूसरा और रितिका तीसरे स्थान पर रही। परमजीत सचदेवा ने कहा कि इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का उद्देश्य बच्चों के मानसिक विकास को तेज करना है ताकि भविष्य में बच्चे हर तरह की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार रहे। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों को आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है और बच्चों के पास सूचनाओं का भंडार जमा होता है। इस मौके पर हरकृष्ण, बलविंदर राणा, गुरमेल सिंह, रोजी शर्मा, रविंदर कौर, मनप्रीत कौर, विजय कुमार आदि भी मौजूद थे।
कैप्शन-प्रतियोगिता जीतने वाले बच्चों के साथ डी.सी कोमल मित्तल, परमजीत सचदेवा और अन्य।