रयात बाहरा फार्मेसी कॉलेज में महादेव लाल श्रॉफ की पुण्यतिथि मनाई

0
245

होशियारपुर। रयात बाहरा फार्मेसी कॉलेज में इंडियन फार्मेसी के जन्मदाता प्रो महादेव लाल श्रॉफ की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्वाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्र मोहन ने कहा कि हम सभी को प्रो श्रॉफ के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके सिद्धांतों को अपना मूल मन्त्र बनाना चाहिए। इस मौके विभाग के प्रभारी प्रो मनोज कटुआल ने प्रो श्रॉफ की फार्मेसी के उत्थान के लिए किए गए कार्य के बारे में बताते हुए कहा कि प्रो श्रॉफ ने फार्मेसी के प्रतिष्ठा एवं संरचना के लिए जो कार्य किए उन्हें भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि पूरे भारत वर्ष में फार्मेसी के जनक के रूप में प्रो महादेव लाल श्रॉफ की जन्म तिथि 06 मार्च तथा पुण्यतिथि 25 अगस्त को बड़े श्रद्धा के साथ मनाई जाती है। इसका उदेश्य भविष्य में छात्र उनको जान सके और उनके जीवन से प्रेरणा ले सके। प्रो कटुआल ने कहा कि ऐसे महापुरुष से हम सभी को सीखना चाहिए ताकि हम भी अपने प्रोफेशन तरक्की में बहुमूल्य योगदान दे सके। इस मौके फार्मेसी विभाग के सभी अध्यापक , स्टाफ तथा छात्रों प्रो श्रॉफ की प्रतिमा के आगे पुष्प अर्पित किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here