लिज ट्रस आज लेंगी ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद की शपथ, प्रमुख कैबिनेट पद पर कोई श्वेत व्यक्ति नहीं

0
244

लंदन: ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी की प्रमुख चुनी गईं लिज ट्रस मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगी, लेकिन इससे पहले वह स्कॉटलैंड में महारानी से मुलाकात करेंगी। मार्ग्रेट थैचर और थेरेसा मे को अपनी आदर्श मानने वाली ट्रस टोरी पार्टी की तीसरी महिला नेता चुनी गई हैं और वह महारानी से मुलाकात करने के लिए अबेरडीनशायर में स्थित बालमोर कैसेल जाएंगी। मार्गरेट थैचर और थेरेसा मे के बाद लिज़ ट्रस यूनाइटेड किंगडम की तीसरी महिला प्रधान मंत्री होंगी।

निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। इसके बाद ट्रस लंदन के 10, ड्राउनिंग स्ट्रीट आएंगी तथा प्रधानमंत्री के तौर पर भाषण देंगी।  इसके बाद वह अपने मंत्रिमंडल का गठन करेंगी। माना जा रहा है कि   प्रमुख कैबिनेट पदों में किसी श्वेत व्यक्ति को जगह नहीं मिलेगी।अटॉर्नी जनरल सुल्ला ब्रावेरमन उनकी शीर्ष टीम में शामिल होंगे। वह भारतीय मूल के सांसद हैं।  ब्रिटिश दैनिक समाचार पत्र गार्जियन के अनुसार, लिज़ ट्रस द्वारा जेम्स क्लीवरली को विदेश सचिव, सुएला ब्रेवरमैन को गृह सचिव और क्वासी क्वार्टेंग को चांसलर नियुक्त करने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here