22 अप्रैल को चक्कोवाल में लगेगा ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला

0
326

होशियारपुर / पीएचसी चक्कोवाल में 22 अप्रैल को ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेले के दौरान विशेषज्ञों द्वारा मरीजों की नि:शुल्क जांच कर जरूरतमंदों को नि:शुल्क दवा भी दी जाएगी।
इस जानकारी को सांझा करते हुए ब्लॉक चक्कोवाल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलदेव सिंह ने कहा कि मेले का मुख्य उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना है जिसके लिए मेले में सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों और योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। मेले के दौरान सामान्य जांच, आंखों और दांतों की जांच, स्त्री रोग संबंधी जांच के अलावा टेलीकंसल्टेशन, गैर-संचारी रोगों जैसे बीपी, मधुमेह, कैंसर आदि की जांच, टीबी जांच, मातृ एवं शिशु जांच और टीकाकरण, कोविड सैंपलिंग और टीकाकरण, योग और ध्यान और रक्तदान शिविर भी लगाए जाएंगे। आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं भी प्रदान की जांएगी। उन्होंने कहा कि मेले की समुचित व्यवस्था के लिए आज पीएचसी के सभी कर्मचारियों के साथ बैठक की गयी और आवश्यक निर्देश भी दिये गये।
उपरोक्त सेवाओं के अलावा आयुष्मान भारत के तहत मौके पर ही स्वास्थ्य बीमा कार्ड बनवाने की विशेष सुविधा होगी। लाभार्थियों को अपना आधार कार्ड और आधार लिंक मोबाइल नंबर लाना होगा ताकि कार्ड बनाने में कोई रुकावट न हो।
डॉ. बलदेव सिंह ने निवासियों से स्वास्थ्य मेले में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की भी अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here