जिस लग्जरी कार में सवार थे साइरस मिस्त्री, उस कार का एक्सीडेंट से पहले का CCTV फुटेज आया सामने

0
206

नेशनल : महाराष्ट्र के पालघर जिले की पुलिस ने उस लग्जरी कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ क्षण पहले का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर लिया है, जिसमें टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री मुंबई से अहमदाबाद जा रहे थे। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण मिस्त्री और कार में सवार एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई थी। अधिकारी के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में कार रविवार दोपहर दो बजकर 21 मिनट पर पालघर जिले में दापचरी जांच चौकी से गुजरते हुए दिखाई दे रही है।

अधिकारी ने बताया कि कार अपराह्न तीन बजे मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर सूर्या नदी पर बने पुल पर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई, जिससे मिस्त्री (54) और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना की जांच कर रहा पुलिस का एक दल सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहा है। एक अन्य पुलिस अधिकारी के मुताबिक, वाहन ने केवल नौ मिनट में 20 किमी की दूरी तय की थी, जिसका अर्थ है कि लक्जरी कार 180-190 किमी प्रति घंटे की गति से चलाई जा रही थी।

पुलिस ने बताया कि कार मुंबई की स्त्री रोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले (55) चला रही थीं। वह मिस्त्री की पारिवारिक मित्र हैं। दुर्घटना में वह और उनके पति डेरियस पंडोले (60) गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि जांच दल द्वारा एक विस्तृत रिपोर्ट पेश की जाएगी, जिसे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here