कपूरथला मॉब लिचिंग मामला: सीएम चन्नी बोले- बेअदबी नहीं हुई, गुरुद्वारे के मुख्य प्रबंधक समेत दो गिरफ्तार

0
864

कपूरथला। गौरव मढ़िया। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को चंडीगढ़ के पंजाब भवन में पत्रकारवार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने माना कि कपूरथला में बेअदबी के आरोप में एक व्यक्ति की हत्या हुई थी। इस मामले में अभी तक इस बात का कोई सबूत नहीं है कि बेअदबी की गई थी। मामले की जांच की जा रही है। प्राथमिकी में संशोधन किया जाएगा। अब हत्या की एफआईआर दर्ज की जाएगी। सीएम के बयान के बाद कपूरथला पुलिस हरकत में आई और गुरुद्वारे के मुख्य प्रबंधक अमरजीत सिंह समेत दो आरोपियों को मामले में गिरफ्तार कर लिया।

नुकीले हथियारों के मिले थे 30 से ज्यादा निशान
रविवार को गांव निजामपुर के गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी के शक में मारे गए मृतक के पोस्टमार्टम में तेजधार व नुकीले हथियारों से 30 से ज्यादा शार्प कट और मल्टीपल इंजरी के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने 72 घंटे शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखने की प्रक्रिया के वीरवार को मृतक के किसी भी परिचित के सामने न आने और फिंगर प्रिंट के जरिये आधर से मिसमैच होने के चलते नगर निगम को अंतिम संस्कार के लिए शव सौंप दिया। निगम ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है।

जिला पुलिस ने मृतक की शिनाख्त न हो पाने पर वीरवार को सिविल अस्पताल के डा. तुषार वालिया, डा. अमनदीप रियाद, डा. गुरदेव भट्टी, डा. रवजीत सिंह तथा डा. आकाशदीप पर आधारित पांच डाक्टरों के मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम के बाद कार्यकारी एसएमओ डा. नरिंदर सिंह ने बताया कि युवक के गले, सिर और हिप(कूल्हे) सहित शरीर पर 30 से ज्यादा शार्प कट के अलावा मल्टीपल इंजरी के निशान पाए गए हैं। साथ ही उसकी छाती पर कोई नुकीली वस्तु घुसाने के निशान भी मिला है। उन्होंने यह भी बताया कि गले के बाईं तरफ तीखे निशान के कारण उसकी श्वास नली भी कटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here