सियासी बदलाखोरी की साजिश कांग्रेस सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी-लाली बाजवा

0
636

होशियारपुर।शिरोमणि अकाली दल का एतहास कुरबानियों के साथ भरा पड़ा है और जब भी किसी सरकार ने पंजाब या पंजाबियों के साथ धक्का करने की कोशिश की है तब -तब अकाली दल की लीडरशिप ने उस धक्के का मुँहतोड़ जवाब दिया है और अब जब सूबे की कांग्रेस सरकार ने शिरोमणि अकाली दल के जुझारू नेता स. बिर्कम सिंह मजीठिया को झूठे केस में फसाकर दबाने की साजिश की है तो इसका पार्टी की तरफ से माकूल जवाब दिया जाएगा, यह प्रगटावा शिरोमणि अकाली दल के जिला प्रधान शहरी जतिंदर सिंह लाली बाजवा की तरफ से जिले के अकाली वर्करों और नेताओं की अपने गृह में बुलाई गई हंगामी मीटिंग दौरान किया गया। लाली बाजवा ने इस समय वर्करों और नेताओं को जानकारी देते हुए बताया कि बिर्कम सिंह मजीठिया खि़लाफ़ दर्ज किए गए झूठे मामले के विरोध में पार्टी की तरफ से 24 दिसंबर को स्थानीय एस.एस.पी.दफतर के बाहर जोरदार रोश प्रदर्शन किया जाएगा जिससे कांग्रेस सरकार को सीधा संदेश दिया जा सके कि अकाली दल उसके जबर के आगे झुकने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि राजनैतिक बदलाखोरी की यह साजिश सूबे की कांग्रेस सरकार के ताबूत में किल की तरह ठोक दी जाएगी और यह कील 2022 में कांग्रेस की सरकार का भोग डाल देगा। इस मौके लाली बाजवा ने वर्करों को जानकारी देते हुए बताया कि 30 दिसंबर को श्रोमणी अकाली दल के प्रधान स.सुखबीर सिंह बादल विधान सभा हलका होशियारपुर में पहुँच रहे हैं और उनकी आमद मौके शहर में बड़ा रोड शो निकाला जाएगा जिससे कांग्रेस को अकाली दल के वर्करों के बुलंद हौसले के साथ भरी जाने वाली उड़ान का ट्रेलर दिखाया जा सके। इस मौके निर्मल सिंह भीलोवाल, संतोख सिंह औजला, लाल चंद भट्टी, रूप लाल थापर, सुमित्तर सिंह सीकरी, विपन कुमार गब्बर, बलराज सिंघ चौहान, सतनाम सिंह बंटी, अवतार सिंघ लायल, हरजीत सिंघ मठारू, रणधीर सिंह भारज, विशाल आदिया, शमशेर सिंह भारद्वाज, प्रभपाल बाजवा, कुलदीप सिंह बब्बू बजवाड़ा, जपिंदर अटवाल, सिमरजीत ग्रेवाल,सतविंदर सिंह आहलूवालिया, मुकेश सूरी, अतुल्ल शर्मा, पुनीतइंदर सिंह कंग, दविंदर बैंस, हरिंदरपाल झिंगड़, रणजीत सिंह, जसकरन जस्सी, हरी ओम, मदन लाल लोई, नरेश कुमार, भुपिंदरजीत सिंह, परमीत बैंस, सुरजीत नैयर, मनदीप सैदपुर, हरिंदर कलेर, लखविंदर सोनू, बलदेव सिंह, शवि अटवाल, रोहन भट्टी, दीपक भट्टी आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here