सफेद कबूतरों का जोड़ा 500 में बेचने की चाह में युवक ने गंवा दिए 80 हजार,

0
283

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ आनलाइन फ्राड के रोजाना कई मामले सामने आ रहे हैं। साइबर क्रिमिनल लोगों को अपनी बातों में फंसाकर उन्हें लाखों रुपये की चपत लगा लेते हैं। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है। बुड़ैल के एक युवक ने सफेद कबूतरों का जोड़ा बेचने के लिए ओएलएक्स में उनकी फोटो डाल दी। साथ में उसने उनकी कीमत 500 रुपये और अपना मोबाइल नंबर भी शेयर कर दिया। युवक ने कबूतरों के जोड़े को 500 रुपये में बेचने की चाह में 80 हजार रुपये गंवा दिए। युवक की एक गलती की वजह से उसे यह नुकसान हुआ है। 80 हजार की चपत लगने के बाद पीड़ित ने साइबर सेल विभाग और एसएसपी आफिस में ठगी की शिकायत दी। अब साइबर सेल की टीम मामले की जांच में लगी है।

जानकारी के अनुसार बुड़ैल के रहने वाले युवक रोहित ने बताया कि उसके पास सफेद कबूतर का जोड़ा है। उसने दोनों कबूतर बेचकर कुछ पैसे कमाने की सोची। रोहित ने कबूतरों के जोड़े की फोटो आनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ओएलएक्स पर अपलोड कर कीमत 500 रुपये डाल दी। कुछ दिन बाद एक व्यक्ति ने रोहित को कॉल किया। व्यक्ति ने रोहित से दोनों कबूतर खरीदने की बात कही और आनलाइन पेमेंट करने का दावा किया। इस पर रोहित ने उसे बुड़ैल आकर कबूतर ले जाने और कैश पेमेंट करने की बात कही।

रोहित ने बताया कि व्यक्ति ने उसे कहा कि पेमेंट आनलाइन लेकर कबूतरों का जोड़ा बुक करना चाहता है, ताकि कोई और कबूतरों को खरीद न ले। इसके बाद उसने रोहित से पेमेंट करने के लिए गुगल-पे नंबर पूछा। थोड़ी देर बाद व्यक्ति ने रोहित से कहा कि गुगल पे से पेमेंट फेल हो रही है। ऐसे में पेमेंट करने के लिए उसे एक लिंक भेज रहा है, जिस पर क्लिक करके अपनी पेमेंट रिसीव कर ले। थोड़ी देर में एक उसका जानकार आकर कबूतरों का जोड़ा ले लेगा। जैसे ही रोहित ने लिंक क्लिक तो उसके अकाउंट से 80 हजार रुपये कट गए। इसके बाद उसने साइबर सेल की टीम को लिखित में शिकायत दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here