लाल चंद भट्टी की बसपा में वापसी के साथ गठजोड मजबूत हुआ-वरिदर बाजवा

0
723

होशियारपुर। जिले में अकाली दल -बसपा गठजोड को आज उस समय मज़बूती मिली जब कांग्रेस की सीनियर नेता लाल चंद भट्टी की तरफ से अकाली दल के पूर्व संसद मैंबर और सीनियर वाइस प्रधान स. वरिदर सिंह बाजवा के नेतृत्व नीचे उनके गृह में करवाए गए एक सादे और प्रभावशाली समागम दौरान कांग्रेस को अलविदा कहते हुए बसपा में शामिल होने का ऐलान कर दिया जिनका वरिदर सिंह बाजवा की तरफ से भरवाँ स्वागत किया गया।

कांग्रेस में वाल्मीकि भाईचारे को किया जा रहा अनदेखा-भट्टी

इस मौके वरिदर सिंह बाजवा ने कहा कि लाल चंद भट्टी बसपा के संस्थापक श्री काशी राम जी के नजदीकी साथी रहे हैं जिनकी तरफ से बसपा की स्थापना से लेकर बसपा की नीतियों को पंजाब समेत ओर सूबों में लोगों के घर -घर तक पहुँचाया गया और इन जैसे मेहनती नेताओं के कारण ही आज बसपा पंजाब समेत ओर सूबों में बड़ा जनअधार रखती है। उन्होंने कहा कि अब लाल चंद भट्टी दोबारा अपने परिवार में आ गए हैं और इनके बसपा में आने के साथ अकाली दल -बसपा गठजोड को मजबूती मिली है जिस का बड़ा प्रभाव आने वाली विधान सभा चुनाव में देखने को मिलेगा। वरिदर सिंह बाजवा ने कहा कि आने वाले समय दौरान लाल चंद भट्टी के नेतृत्व नीचे बसपा विधान सभा हलका होशियारपुर में तेज़ी के साथ आगे बढ़ेगी और इसी की वजह से 2022 में सूबे में अकाली दल -बसपा की सरकार बननी तैय है। इस मौके लाल चंद भट्टी ने कहा कि चाहे वह कांग्रेस का हिस्सा रहे हैं लेकिन हमेशा मेरा दिल अपनी माँ पार्टी बसपा की बेहतरी के लिए ही धडक़ता रहा है और बसपा हाईकमांड की तरफ से अकाली दल के साथ किया गया गठजोड बिल्कुल दरुसत फैसला है और इस फैसले के कारण हमें नयी ऊर्जा मिली है जो कि गठजोड की जीत यकीनी बनाऐगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक सुंदर शाम अरोड़ा की कथनी और करनी में बड़ा फर्क है और उनकी तरफ से लगातार वाल्मीकि भाईचारे को अनदेखा किया जा रहा है जिसकी ताज़ा मिसाल पिछले समय दौरान नगर निगम के चुनाव में वाल्मीकि भाईचारे को एक भी टिकट ना देकर पेश की गई है और इसी बात का खमियाजा सुंदर शाम अरोड़ा को विधान सभा के चुनाव में भुगतना पड़ेगा। इस मौके गठजोड के हलका होशियारपुर से उममीदवार वरिदर सिंह परहार, हरसिमरन सिंह बाजवा, हरजिदर सिंह रेहल जनरल सचिव अकाली दल, संजीव कुमार दूआ सिटी प्रधान, सुमित्तर सिंह सीकरी जनरल सचिव बसपा, मदन सिंह बैंस जिला इंचार्ज बसपा, रूप लाल थापर पूर्व पार्षद, विपन, लवली पहलवान, विजे कुमार, मनीष भट्टी, अनिल भट्टी, मानसा राम आदि समेत ओर भी मौजूद थे।
कैप्शन -कांग्रेस के सीनियर नेता लाल चंद भट्टी को बसपा में शामिल करवाते हुए वरिदर सिंह बाजवा, वरिदर सिंह परहार और अन्य।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here