12वीं के एमपी बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा जल्द, सफल छात्र कर सकते हैं ये डिप्लोमा कोर्स

0
420

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा 12वीं के विभिन्न स्ट्रीम के अनुसार आयोजित की गई परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा जल्द ही की जानी है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्य प्रदेश द्वारा एमपी बोर्ड एमपीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022 घोषित किए जाने की तारीख जारी नहीं की गई है, लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्य प्रदेश हायर सेकेंड्री परीक्षा परिणामों को इसी माह के अंतिम दिनों में घोषित किया जा सकता है। ऐसे में मध्य प्रदेश बोर्ड हायर सेकेंड्री परीक्षाओं में सम्मिलित हुए लगभग 8 लाख छात्र-छात्राएं अपना परिणाम आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, mpresults.nic.in पर देख पाएं। वैकल्पिक तौर पर स्टूडेंट्स अपना परिणाम जागरणजोश डॉट कॉम (JagranJosh.com) पर भी देख सकेंगे।

दूसरी तरफ, बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन, मध्य प्रदेश द्वारा जिन स्टूडेंट्स उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा, वे आगे की पढ़ाई के लिए डिप्लोमा कोर्सेस को भी चुन सकते हैं। कक्षा 12 की परीक्षा साइंस (मैथ) स्ट्रीम उत्तीर्ण करने वाले छात्र विभिन्न इंजीनियरिंग ट्रेड्स (जैसे – सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इस्ट्रूमेंटेशन, कंप्यूटर साइंस, केमिकल, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, माइनिंग, पॉवर, प्लास्टिक, पॉलीमर, आदि) और कंप्यूटर अप्लीकेशन व साइंस, पैरा-मेडिकल सेक्टर के डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।

दूसरी तरफ, एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 में साइंस (बॉयोलॉजी) स्ट्रीम से उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राएं मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, फिजियोथेरेपी, रेडियोग्राफी, डायलिसिस टेक्निशियन, नर्सिंग, एक्स-रे टेक्नोलॉजी, आदि में क्षेत्रों में डिप्लोमा कर सकते हैं। इसी प्रकार, एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 कॉमर्स स्ट्रीम से उत्तीर्ण होने पर छात्र-छात्राएं डिजिटल मार्केटिंग, बैंकिंग एण्ड फाइनेंस, एडवांस एकाउंटिंग, मैनेजमेंट एकाउंटिंग, फाइनेंशियल एकाउंटिंग, रिटेल मैनेजमेंट, बिजनेस मैनेजमेंट, कंप्यूटर अप्लीकेशन आदि डिप्लोमा कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। इसी प्रकार, फाइन आर्ट्स स्ट्रीम से एमपीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022 में सफल होने पर छात्र आर्ट एवं क्राफ्ट, पर्फार्मिंग आर्ट्स, आदि में डिप्लोमा कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here