विपक्षी दलों के नेताओं के भ्रष्टाचार की जांच करवाने से पहले चन्नी अपने पूर्व मंत्रियों की जांच करवाएं : तीक्ष्ण सूद

0
421

होशियारपुर।हैप्पी कलेर। पूर्व  कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में मुख्यमंत्री स. चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा विधानसभा सत्र में विपक्षी दलों के नेताओं के भ्रष्टाचार की जांच करवाने के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, जिला अध्यक्ष  निपुण  शर्मा तथा सुखबीर सिंह ने कहा है कि दूसरों पर उंगली उठाना आसान है, जब किसी पर एक उंगली उठाई  जाती है, तो तीन उंगलियां अपनी तरफ आती  हैं, ऐसी ही स्थिति कांग्रेस की है। सरकार जाती  देखकर छोटे-बड़े कांग्रेसी विधायक व  मंत्री सभी पंजाब तथा पंजाबियों को दोनों हाथों से लूटने में लगे हुए हैं।  इस हालात से लोगों का ध्यान दूसरी तरफ लगाने के लिए चन्नी ने अकाली नेताओं के भ्रष्टाचार की जांच की बयानबाजी की है  जो कि सरासर राजनीति से प्रेरित है। भाजपा नेताओं ने कहा कि  चन्नी “पहले अपनी पीढ़ी के नीचे डंडा फेरे ” तथा अपनी पार्टी के  वरिष्ठ मंत्रियों सुंदर शाम अरोड़ा, साधू सिंह धर्मसोत, गुरमीत सिंह सोढ़ी, गुरजीत सिंह राणा, बलवीर सिंह सिद्धू के भ्रष्टाचारों  की जांच करवाएं। जिन्होंने जे.सी.टी स्कैम, आनंद लैंप घोटाले,  अनुसूचित जाति स्कॉलरशिप घोटाले, शराब  तथा रेत माफ़िया, कोरोना टीके  घोटाले आदि प्रकरणों  में हजारों  करोड़ रुपए के घपले  किए हैं तथा पंजाब को बेरहमी से लूटा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here