जनगाथा न्यूज़। होशियारपुर। पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने भाजपा के पार्षदों सुरिंदर पाल भट्टी, नरिंदर कौर, एडवोकेट गुरप्रीत कौर व गीतिका अरोड़ा की तरफ से संजू अरोड़ा के साथ एक विशेष बैठक करके उन्होंने नगर निगम में चल रहे विकास कार्यों में किए जा रहे भेदभाव से अवगत करवाया ।
– भाजपा पार्षदों ने श्री सूद से मिलकर उनसे उनके प्रति निगम द्वारा किए जा रहे सौतेले विवहार की लगाई शिकायत :
भाजपा पार्षदों का कहना था कि नगर निगम में सरकार विरोधी पार्टियों के पार्षदों की कोई उचित सुनवाई नहीं होती तथा उनके वार्डों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा, क्योंकि जो पार्षदों ने दूसरी पार्टियों से जाकर आम आदमी पार्टी में सम्मिलित हुए हैं या जिन वार्डों के उपचुनाव होने बाकी हैं सरकार के इशारों पर केवल उन्हीं वार्डों पर नगर निगम कार्रवाई केंद्रित कर रहा है । श्री संजीव अरोड़ा ने बताया है कि उनके वार्ड 41 में अति जरूरी छोटे-छोटे मुरम्मत के काम उस ठेकेदार को दिए गए हैं जो काम करने को तैयार नहीं । श्रीमती नरिंद्र कौर ने बताया कि केंद्रीय मंत्री श्री सोम प्रकाश के एमपी ग्रांट से आए हुए कामों को भी जानबूझ कर लंबित रखा जा रहा है , जबकि वार्ड नंबर 33 से पार्षद गुरप्रीत कौर एडवोकेट ने कहा कि उनके वार्ड में पीने के पानी की कमी चल रही है ट्यूबल के दोबारा बोर कर लगाने की अनुमति भी सदन में दी जा चुकी है, परंतु अभी तक काम ना शुरू होने के कारण लोगों में हाहाकार शुरू हो चुकी है । श्री सूद ने सरकार तथा नगर निगम अधिकारियों से आग्रह किया है कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर शहर के विकास कार्य पूरे करवाए जाएं । उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में अब और भेदभाव बर्दाश्त से बाहर होगा तथा भाजपा शहर के बिना भेदभाव विकास के लिए आंदोलनात्मक नीति तैयार करेगी । इस मौके पर श्रीमती कुलवंत कौर भी उपस्थित थी।