शहर में हो रही चोरियों पर भाजपा नेताओं ने चिंता प्रकट की 

0
468

होशियारपुर । गतदिवस  चोरों  ने प्रताप  बाजार व कनक मंडी के इर्द-गिर्द करीब 11 दुकानों के ताले तोड़ दिए थे।  दुकानदारों के कहने के बावजूद भी पुलिस ने मामले को गंभीरता से  नहीं लिया जिससे चोरों के हौसले और बढ़ गए तथा बीती रात प्रताप बजार के हार तथा सेहरे बेचने वाली दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया व नकदी लूट कर चले गए । भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा, सुरेश भाटिया पूर्व पार्षद, उमेश जैन,अनिल जैन, अजय शर्मा, राजेश गोरा, मोहित कैंथ, रमेश भाटिया, विपुल वालिया,  द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि पहले भी शहर तथा आस-पास 200 के करीब एक ही ढंग से चोरियां होती रही,परंतु आज तक स्थानीय पुलिस चोरों को पकड़ने में पूरी तरह असमर्थ रही है। मौके पर मौजूद  दुकानदारों ने बताया कि जब  पी.सी.आर को घटना के बारे में बताया गया तो उन्होंने भी यह कहकर पल्ला झाड़ दिया कि चोरी के मामले में हम कोई कार्यवाही नहीं कर सकते। भाजपा नेताओं ने कहा कि हर चोरी के केस में पुलिस मात्र औपचारिकता दिखाने पहुंचती है कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। उन्होंने चोरी के शिकार हुए दुकानदारों से भी सहानुभूति की। श्री सूद ने  इस मौके पर कहा कि पुलिस प्रशासन लोगों की जान-माल की रक्षा करने में पूरी तरह असफल रहा है। इस मौके पर दशमेश, परमजीत सिंह, अर्शदीप सिंह, परमिंदर सिंह, रिंकू जैन, अभिनव जैन, शान जैन, गगन, रमेश, मोहित आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here