सरकार का सराहनीय कदम, सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध था समय की मांग: संजीव अरोड़ा

0
241

होशियारपुर :  भारत विकास परिषद की बैठक प्रधान व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर समस्त पदाधिकारियं एवं सदस्यों ने सरकार द्वारा 1 जुलाई से सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने का स्वागत किया। इस मौके पर श्री अरोड़ा ने कहा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया जाना समय की मांग थी और सरकार ने देर से ही सही मगर पर्यावरण संरक्षण हित में अहम फैसला लिया है। जिसका संस्था स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक के कारण जहां बहुत ज्यादा गंदगी फैल रही थी वहीं इसका रीयूज़ न होने से स्थिति और भी गंभीर बन रही थी। श्री अरोड़ा ने कहा कि प्रदूषण के कारण धरती पर तेजी से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है उससे धरती पर जीवन की संभावनाएं कम होती जा रही हैं तथा अगर इन स्थितियों पर काबू न पाया गया तो आने वाली पीढिय़ों के लिए धरती पर जीवन असंभव हो जाएगा। उन्होंने सरकार के फैसला का स्वागत करते हुए कहा कि अब दुकानदारों एवं आम लोगों का भी फर्ज बनता है कि वे सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करें तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस मौके पर सचिव राजिंदर मोदगिल एवं तरसेम मोदगिल ने कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए सबसे घातक सिद्ध हो रहा है तथा इसकी रोकथाम के लिए हमें इस पर निर्भरता कम करनी चाहिए और इसकी शुरुआत हमें अपने घर से करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षित होने का तभी लाभ है जब हम अपने उज्ज्वल भविष्य के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी काम किया जाए। इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता कि हम प्लास्टिक के लिफाफों को न और थैले को हां कहना सीखें व इस वाक्य को जीवन में धारण करें। उन्होंने सरकार से अपील की कि इस फैसले को सख्ती के साथ लागू किया जाए तथा दुकानदार भी इसे बेचने से परहेज करें। इस अवसर पर एचके नकड़ा, विजय अरोड़ा, अमित नागपाल आदि भी मौजूद थे।

बैठक को संबोधित करते प्रधान व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा, साथ हैं अन्य पदाधिकारी व सदस्य।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here