होशियारपुर – पंजाब में बसपा को बड़ा झटका लगा है। होशियारपुर से बसपा प्रत्याशी राकेश सुमन आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पार्टी में शामिल किया. उल्लेखनीय है कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी मायावती के आदेशानुसार और पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ प्रभारी रणधीर सिंह बैनीवाल के दिशा-निर्देशों के अनुसार राकेश सुमन को होशियारपुर (रिज़र्व ) से बसपा का उम्मीदवार बनाया गया था।