रयात बाहरा नर्सिंग कॉलेज में नर्सेज दिवस के संबंध में सेमीनार का अयोजन ।

0
811

होशियारपुर। रयात बाहरा नर्सिंग कॉलेज में नर्सेज दिवस के संबंध में सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में कॉलेज के सभी छात्र व् छात्राओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। इस मौके कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनाक्षी चांद ने छात्रों को संबोधन करते हुए कहा कि दुनिया के सभी स्वास्थ्य कर्मियों में आधे से अधिक नर्सें हैं। पूरे नर्स समुदाय और जनता को नर्सिंग फील्ड के बारे मे जागरूक करने के लिए नार्सेस दिवस मनाया जाता है। इस दिन नर्सिंग पेशे से जुड़े लोगों को प्रोत्साहित किया जाता है। उन्होंने कहा कि जब भी विश्व में महामारी का दौर आता है, तब नर्स फ्रंटलाइन में खड़े होकर लोगों की जिंदगियां बचाने की कोशिश करती हैं । कोविड -19 महामारी में नर्सों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस मौके सेशन 2022 -23 दौरान यूनिवर्सिटी में टॉपर बने छात्रों को सम्मानित किया। इस तरह बीएससी -पहला ,तीसरे सेमेस्टर और चौथे वर्ष में 100 प्रतिशत अटेंडेंस रखने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया। इस मौके छात्रों ने मरीजों की सेवा करने की शपथ ली । इस मौके प्रो राज किरण , प्रो कंचन , प्रो रितिका के अलावा कॉलेज का समस्त स्टाफ उपसिथत था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here