लोग अकाली दल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं -लाली बाजवा

0
70

होशियारपुर। होशियारपुर विधानसभा हलके के प्रभारी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष जतिंदर सिंह लाली बाजवा ने कहा कि राज्य के लोग अपनी क्षेत्रीय पार्टी शिरोमणि अकाली दल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और इस बार लोकसभा चुनाव के नतीजे पार्टी के पक्ष में होंगे, जतिंदर सिंह लाली बाजवा यहां अपने निवास पर आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की बैठक को संबोधन कर रहे थे

-ठंडल 13 मई को नामांकन दाखिल करेंगे, कार्यकर्ता बड़ी गिणती में पहुंचेगे

इस दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं से यह भी अपील की गई कि 13 मई को पार्टी उममीदवार सोहन सिंह ठंडल अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे और उस अवसर पर बड़ी संखया में पार्टी कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहेंगे और उसी दिन पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी किया जाएगा। लाली बाजवा ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से भी अपील की कि वे आज से ही अपने-अपने बूथों की कमान संभालना शुरू कर दें और पार्टी की नीतियों और पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की सोच को बूथ से जुड़े लोगों तक पहुंचाएं जो कि पंजाब को देश का नंबर एक राज्य बनाना चाहते है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी उममीदवार सोहन सिंह ठंडल को मिल रहा समर्थन इस बात का सबूत है कि लोग अकाली दल के साथ हैं क्योंकि राज्य में मौजूदा आप सरकार के नेताओं द्वारा किए गए वादे आज भी पूरे नहीं हुए हैं। लाली बाजवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी हो या कांग्रेस और बीजेपी कभी भी पंजाब की भलाई के लिए नहीं सोच सकती और दूसरी तरफ अकाली दल पंजाबियों की क्षेत्रीय पार्टी है जिसके नेतृत्व ने हमेशा पंजाब की भलाई के लिए फैसले लिए हैं। इस मौके पर पूर्व पार्षद संतोख सिंह औजला, यूथ अकाली दल के देहाती अध्यक्ष इंदरजीत सिंह कंग, रणधीर सिंह भारज, बरिंदर सिंह परमार, दविंदर सिंह बैंस, शमशेर सिंह भारद्वाज, हरभजन सिंह धालीवाल, सतविंदर आहलूवालिया, पूर्व पार्षद रूप लाल थापर, कुलदीप सिंह बजवाड़ा, लवली पहलवान, जपिंदर अटवाल, राकेश सूरी, सुखविंदर सुखी आदि भी मौजूद थे।
कैप्शन-बैठक के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ लाली बाजवा और अन्य।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here