99 साल की लीज पर नेहरू-गांधी ने अंग्रेजों से ली थी आज़ादी- BJP प्रवक्ता के बयान पर छिड़ा विवाद, फिल्ममेकर बोले, ‘व्हाट्सएप ने क्या हाल कर दिया’

0
891

 

सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता रूचि पाठक के एक बयान पर विवाद छिड़ गया है। उन्होंने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा है कि भारत पूरी तरह आज़ाद नहीं है बल्कि उसकी आज़ादी लीज़ पर है। उनका कहना है कि भारत की आज़ादी नेहरू और गांधी ने 99 सालों के लीज़ पर ली है। उनके इस विवादित बयान पर कांग्रेस समेत कई लोग उन्हें सोशल मीडिया पर घेर रहे हैं। कांग्रेस नेता श्रीनिवास बी वी ने रूचि पाठक का वीडियो शेयर कर उन पर जोरदार हमला किया है।

दरअसल लल्लन टॉप के एक कार्यक्रम में सौरभ द्विवेदी से बातचीत के दौरान रूचि पाठक ने कहा, ‘आज़ादी 99 साल की लीज़ पर ले पाए थे आप। अगर आप में इतनी कुव्वत थी तो पूरी आज़ादी लेते आप। उस वक़्त क्यों आप ने लीज पर ले ली। ये जो आज़ादी है वो 99 साल की लीज पर है। भारत पूरी तरह आज़ाद नहीं है। आप इतिहास के पन्ने उठाकर देखिए, उस वक़्त ब्रिटिश सरकार में जो नेता थे..जब स्वतंत्रता की बात चली और स्वतंत्रता के जो नेता थे आदरणीय नेहरू और महात्मा गांधी आगे थे।’

उन्होंने आगे कहा, ‘वो (ब्रिटिश) सरकार देना नहीं चाहते थे और उन्हीं की ही शपथ ली गई थी क्योंकि उस वक़्त पर चुनाव नहीं हुए थे। नेहरू गांधी ने किसकी शपथ ली थी? ब्रिटिश क्राउन की शपथ ली थी न कि भारत के संविधान की शपथ ली गई थी। प्रधानमंत्री पहले बन गए थे…1951 में चुनाव हुए तब जाकर पार्टी बनी और संविधान लागू हुआ था। भारत पूरी तरह आज़ाद नहीं है और ये भी कांग्रेस वालों की ही देन है।’

उनके इस बयान पर निशाना साधते हुए श्रीनिवास बी वी ने ट्वीट किया, ‘ये लेटेस्ट और एपिक है। व्हाट्सएप के अनुसार, कांग्रेस ने भारत को 99 साल की लीज पर आज़ाद कराया था।‘ उन्होंने अपने एक और ट्वीट में तंज़ के अंदाज़ में लिखा, ‘क्या NCB इसकी जांच करेगा? इस व्हाट्सएप ग्रेजुएट को मैं संबित पात्रा और अमित मालवीय एंड कंपनी के लिए बड़ा खतरा मानता हूं।’

फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने ट्वीट किया, ‘व्हाट्सऐप ने क्या हाल कर दिया।’ एनडीटीवी के सीनियर एडिटर उमाशंकर सिंह ने बीजेपी प्रवक्ता का वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘और कॉन्फिडेंस देखिए।’ पत्रकार सुमित सुन्द्रियाल ने तंज़ के अंदाज़ में ट्वीट किया, ‘भाई साहब एनसीबी को इनकी जांच करनी चाहिए।’

पत्रकार अजित अंजुम ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ये तो व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से भी ऊपर का ज्ञान है। ऐसे अभूतपूर्व ज्ञान के लिए बीजेपी IT सेल वाले अमित मालवीय अलग से कोचिंग चला रहे हैं क्या?’ -साभार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here