होशियारपुर। रयात बाहरा एजुकेशन सिटी में 13 वीं वार्षिक एथलेटिक्स मीट -2024 का आयोजन किया गया। जिस में कैंपस के सभी कॉलेजों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस मौके एडिशनल डिप्टी कमिश्नर राहुल चाबा ने बतौर मुख्य मेहमान शिरकत की। इस एथलेटिक्स मीट में असिस्टेंट कमिश्नर दिव्या पी और एसपी मेजर सिंह भी बतौर विशेष मेहमान उपसिथत हुए।
– एडीसी राहुल चाबा बतौर मुख्य मेहमान , असिस्टेंट कमिश्नर दिव्या पी और मेजर सिंह एसपी ने विशेष तौर पर शिरकत की
– रयात बाहरा इंजीनियरिंग कॉलेज ने जीती ओवरआल ट्रॉफी , लॉ कॉलेज रहा दूसरे स्थान पर
इस मौके ग्रुप के जॉइंट कैंपस डायरेक्टर डॉ हरिंदर गिल ने आये हुए मेहमानों का स्वागत किया। इस मौके एडीसी राहुल चाबा ने छात्रों को संबोधन करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी देश के बेहतरीन निर्माण के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस लिए युवकों को नशों से दूरी बना के रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर नशा करना ही है तो खेलों का करो। इसी तरह एसपी मेजर सिंह ने छात्रों को संबोधन करते हुए कहा कि युवाओं को खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। खेल मनुष्य को शरीरिक नहीं बल्कि मानसिक तौर पर भी तंदरुस्त रखते हैं। इसलिए कोई न कोई खेल अवश्य खेलें।
इस से पहले परिसर की ग्राउंड में खिलाड़ियों ने अपनी अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिस में 100 -200 -400 -800 मी दौड़ के मुक़ाबले करवाए गए। इस तरह क्रिकेट , वॉलीबाल , फुटबॉल , रस्साकशी , लांग जम्प ,शॉट-पुट आदि मुक़ाबले करवाए गए।
इस मौके विश्व विख्यात साइकिलिस्ट बलराज चौहान और अल्मुनि व् एथलिट अमनदीप सिंह को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।
करवाए गए मुक़ाबलों में सबसे अधिक मैडल हासिल कर रयात बाहरा इंजीनियरिंग कॉलेज ने जीती ओवरआल ट्रॉफी , लॉ कॉलेज दूसरे स्थान पर रहा। अंत में विजेता टीम को ट्रॉफी देते हुए ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा ने कहा खेल मुक़ाबलों में हार जीत कोई मायने नहीं रखती , खेलों में हिस्सा लेना ही सबसे बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि खेल हमें अनुशासन में रहना सिखाते हैं इसलिए खेलों में हिस्सा जरूर लें।
इस मौके लड़कियों में बेस्ट एथलिट -2024 पूनम और लड़कों में बेस्ट एथलिट -2024 डिम्पलप्रीत को घोषित किया गया।
अंत में कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्र मोहन ने आये हुए मेहमानों का धन्यवाद किया। उन्होंने विजेता टीम को बधाई दी और बाकी टीमों को और मेहनत कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस एथलेटिक्स मीट -2024 के को- ओडीनेटर डॉ मीनाक्षी चांद और डॉ प्रियंका पुरी थी इस दौरान मंच संचलिका की भूमिका को डॉ कुलदीप वालिया ने बखूवी से निभाया।
इस मौके जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्रीत कोहली , लोकेश चौबे एपीआरओ , डॉ आर एन सिंह , डॉ पल्लवी पंडित ,डॉ ज्योत्सना ,डॉ अमित शर्मा , डॉ गौरव पराशर डॉ विभा चावला , हरिंदर जस्वाल , गुरप्रीत बेदी , कुलदीप राणा , गुरप्रीत झिम (खेल अधिकारी )के अलावा कैंपस का समस्त स्टाफ मौजूद था।