मोरबी हादसा: PM मोदी के दौरे से पहले अस्पताल की रंगाई-पुताई, विपक्ष बोला-त्रासदी का इवेंट

0
183

नेशनल : गुजरात के मोरबी में रविवार शाम पुल टूटने के हादसे के बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां दौरा कर सकते हैं। हालांकि, इससे पहले मोरबी में अस्पताल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। इसमें अस्पताल में रंगाई-पुताई और मरम्मत का काम होते देखा जा सकता है।

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के इस दौरे को देखते हुए प्रशासन सोमवार से एक्टिव हो गया है और तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं। अस्पताल में मरम्मत और रंगाई-पुताई के काम की तस्वीरें शेयर कर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने  भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी ने इसे पीएम मोदी के फोटोशूट की तैयारी करार दिया तो वहीं कांग्रेस ने इसे त्रासदी का इवेंट कहा।

आम आदमी पार्टी ने तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा, ‘Morbi Civil Hospital में रातों रात रंग-पुताई की जा रही है ताकि पीएम के फोटोशूट में घटिया बिल्डिंग की पोल न खुल जाए। 141 लोग मर चुके हैं, सैकड़ों लोग लापता हैं, असली दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन भाजपाइयों को फोटोशूट करके लीपापोती की पड़ी है। वहीं, कांग्रेस ने ट्वीट किया, ‘त्रासदी का इवेंट, पीएम मोदी मोरबी के सिविल अस्पताल जाएंगे। उससे पहले वहां रंगाई-पुताई का काम चल रहा है। चमचमाती टाइल्स लगाई जा रही हैं। पीएम मोदी की तस्वीर में कोई कमी न रहे, इसका सारा प्रबंध हो रहा है। इन्हें शर्म नहीं आती! इतने लोग मर गए और ये इवेंटबाजी में लगे हैं।’

बता दें कि पीएम मोदी पहले मोरबी में सोमवार को आने वाले थे लेकिन दौरा रद्द कर दिया गया। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने मोरबी पुल टूटने के मामले पर सोमवार रात एक बैठक की अध्यक्षता की और अधिकारियों से घटना से प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करने को कहा। गांधीनगर में राजभवन में हुई बैठक में प्रधानमंत्री को घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, मुख्य सचिव पंकज कुमार और गुजरात के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आशीष भाटिया सहित अन्य शीर्ष अधिकारी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here