महिलाओं की सहभागिता-सहयोग समाज निर्माण में अहम : नित्यानंद राय

0
253

शिमला : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने रविवार को शिमला राजभवन में महिला पुलिस के 10वें राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आदि काल से ही महिलाओं की सहभागिता और सहयोग समाज निर्माण में अहम रहा है। पिछले 8 सालों में केंद्र की मोदी सरकार ने महिलाओं को हर क्षेत्र में तरजीह दी है। न केवल पुलिस बल्कि हर क्षेत्र में महिलाओं को आगे बढऩे के अवसर देना मोदी सरकार की प्राथमिकताओं में रहा है। नित्यानंद राय ने कहा कि पुलिस के सम्मेलन करवाने के लिए गृह मंत्रालय के माध्यम से देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कहा जा रहा है। शिमला में हो रहे इस 2 दिवसीय सम्मेलन में उम्मीद है कि कई महत्वपूर्ण विषयों को शामिल कर पुलिस तंत्र में कई सुधारात्मक सुझाव प्राप्त होंगे और देश की महिलाओं को सुरक्षा के लिए नए आयाम छूने में मदद मिलेगी। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि गृह मंत्रालय के आदेशों के मुताबिक महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न रोकने के लिए अलग से नियमों का प्रावधान किया गया है और थानों में इसके लिए शिकायतें, एफआईआर दर्ज करने और बेहतर माहौल देने की व्यवस्था की है। इस दौरान डीजीपी संजय कुंडू के साथ ही अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here