सभी के सहयोग से हजारों लोगों के जीवन में रोशनी भर चुका है रोटरी आई बैंक: संजीव अरोड़ा

0
283

-परिवार सहित नेत्रदान प्रणपत्र भरकर सरीन दंपत्ति ने मनाई विवाह की सिल्वर जुबली

होशियारपुर : रोटरी आई बैंक एवं कार्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी के सदस्य तरुण सरीन ने अपने विवाह की सिल्वर जुबली परिवार सहित नेत्रदान प्रणपत्र भरकर मनाई। उदासीन आश्रम डेरा बाबा चरण शाह में प्रधान व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम दौरान तरुण सरीन, उनकी पत्नी संगीता सरीन व अन्य पारिवारिक सदस्यों यह प्रणपत्र भरे। इस मौके पर डेरे के महंत रमिंदर दास जी ने विशेष रुप से उपस्थित होकर सरीन परिवार और रोटरी आई बैंक के पदाधिकारियों और सदस्यों को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर संजीव अरोड़ा ने कहा कि नेत्रदान मुहिम में एक-एक परिवार जुडऩे से ही इस मुहिम का सफलता सार्थक सिद्ध हो पाएगी तथा सरीन परिवार का यह प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि रोटरी आई बैंक द्वारा नेत्रदानियों के सहयोग से अब तक हजारों लोगों को रोशनी प्रदान की जा चुकी है तथा इनमें छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने शहर निवासियों से अपील की कि वह भी अपने खुशी के पल नेत्रदान प्रणपत्र भरकर तथा पर्यावरण की सेवा पौधारोपण करके मनाएं। इस अवसर पर चेयरमैन जेबी बहल ने सरीन दंपत्ति के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यही एक मात्र ऐसा दान है जो मरणोपरांत किया जाता है तथा इससे जुड़ी भ्रांतियों के प्रति भी लोग पहले से अधिक जागरुक हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमें मानवता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए ताकि हमारी छोटी से कोशिश से किसी की जिंदगी में खुशियां आ सकें। इस मौके पर मदन लाल, तरसेम मोदगिल, जगदीश अग्रवाल आदि मौजूद थे।

नेत्रदान प्रणपत्र भरते तरुण सरीन व उनके पारिवारिक सदस्यों को सम्मानित करते प्रधान संजीव अरोड़ा, साथ हैं महंत रमिंदर दास जी, जेबी बहल व अन्य।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here