अंबुजा और एसीसी सीमेंट का अब नया मालिक अडानी ग्रुप

0
510

अहमदाबाद: अडानी ग्रुप ने सीमेंट कारोबार के क्षेत्र में बड़ी बिजनेस डील की है। इसके लिए अडानी ग्रुप ने दुनिया की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी होल्सिम ग्रुप के पूरे भारत के कारोबार के अधिग्रहण का समझौता किया है। अडानी ग्रुप ने भारत की दो बड़ी सीमेंट कंपनियों अंबुजा और एससी में होल्सिम ग्रुप की पूरी हिस्सेदारी को 10.5 अरब डालर (80,000 करोड़ रुपये) में खरीदने का बिजनेस डील फाइनल की है। अडानी ग्रुप की तरफ से यह अबतक का सबसे बड़ा अधिग्रहण है। इसके अलावा, इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड मटीरियल क्षेत्र में भारत का अबतक का सबसे बड़ा अधिग्रहण है।

अडानी समूह ने अरबपति और एशिया के सबसे धनी व्यक्ति गौतम अडानी के नेतृत्व में एक बड़ी कारोबारी डील की है। अडानी समूह ने होल्सिम ग्रुप के भारतीय कारोबार के अधिग्रहण की बोली जीत ली। अब होल्सिम ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड के कारोबार का मालिकाना हक अडानी समूह के पास होगा। देश में चर्चित सीमेंट ब्रांड अंबुजा और एसीसी को खरीदने के लिए देश के दो बड़े भारतीय कारोबारियों बीच में रेस लगी हुई थी। अडानी समूह के अलावा सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाला जेएसडबल्यू ग्रुप भी इस रेस में शामिल था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here