जनगाथा न्यूज़। होशियारपुर। डीएवी बीएड कॉलेज होशियारपुर के दूसरे सेमेस्टर (2021 -23 )का नतीजा शानदार रहा इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ विधि भल्ला ने बताया कि पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित परिणामों में डीएवी कॉलेज के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया जिस में खुशबू ने 87. 3 प्रतिशत अंक हासिल करके प्रथम , निधि ने 86. 4 प्रतिशतअंक प्राप्त कर दूसरे और जसप्रीत व् मुस्कान ने 85. 3 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहीं। प्रिंसिपल डॉ भल्ला ने बताया कि इन परिणामों में अन्य छात्रों ने 80प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करके अपना और कॉलेज का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि कॉलेज का दूसरे सेमेस्टर का नतीजा 100प्रतिशत रहा। इस मौके डीएवी संस्था के प्रधान डॉ अनूप कुमार और सचिव डीएल आनंद ने कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ विधि , कॉलेज के अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी।