संगरूर: सरकारी मिडल स्कूल शाहपुर में पांच दिवसीय योगा सैशन कैंप लगाया गया। जिसमें एएमओ डा. संदीप जैदका व उप वैद सरकारी आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी भड़ों सुखवीर कौर ने शिरकत कर विद्यार्थियों को योग के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि योग आसन करने व सही खाने पीने से बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है। इससे शरीर को नई उर्जा मिलती है। बहुत से लोग सुबह उठकर सूर्य नमस्कार व मेडासन इत्यादि करते हैं। इसके बाद दूसरे कार्यो की शुरुआत करते हैं।
उन्होंने बताया कि कोविड महामारी में योग ने अपना एक खास स्थान बना लिया है इसलिए सभी को सुबह उठकर रोजाना योग करना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल इंचार्ज वीरेंद्र मोहन, पंजाबी अध्यापक रघवीर सिंह, साइंस मास्टर गुरप्रीत सिंह, कंप्यूटर फैक्लटी हरप्रीत कौर, सोशल साइंस अध्यापिका गुरप्रीत कौर आदि मौजूद थे।