सिरसा में किसान गेहूं बेचकर लौट रहा था गांव, ट्रैक्टर-ट्राली से गिरकर हुई मौत

0
290

सिरसा : सिरसा के अरनियांवाली रोड पर गांव अरनियांवाली के समीप चलती ट्रैक्टर ट्राली से किसान नीचे गिर गया। इससे ट्रैक्टर ट्राली किसान के ऊपर से गुजर गई। जिसके कारण किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान अरनियांवाली निवासी मांगेराम के रूप में हुई। मृतक के भाई बहादुर सिंह के बयान पर ट्रैक्टर चालक बृजलाल के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने पर सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर जांच शुरू कर दी है।

मंडी से गेहूं बेचकर वापस गांव लौट रहे थे सभी

गांव अरनियांवाली निवासी बहादुर सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि हम दो भाई है। बड़ा भाई मांगेराम के साथ ट्रैक्टर ट्राली पर सिरसा अनाज मंडी में गेहूं बेचने के लिए गये हुए थे। शुक्रवार रात्रि के समय अनाज मंडी से गेहूं बेचकर वापस आ रहे थे। ट्रैक्टर को गांव निवासी ब्रजलाल चला था। जो काफी तेज गति से ट्रैक्टर चला रहा था। इस पर उन्हें तेज गति से ट्रैक्टर न चलाने के लिए मना भी किया। इसके बाद भी वह लापरवाही से चलता रहा। जिस पर मेरा भाई गांव से तीन किलोमीटर पहले ट्रैक्टर ट्राली के बीच में गिर गया। जिससे उसके ऊपर से ट्रैक्टर की ट्राली गुजर गई। इसके बाद एंबुलेंस बुलाकर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

सदर थाना पुलिस ने मृतक के भाई मांगेराम के बयान पर ट्रैक्टर चालक ब्रजलाल के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना स्थल का भी निरीक्षण किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here