होशियारपुर। रयात बाहरा इंजीनियरिंग कॉलेज के एप्लाइड साइंस विभाग में फिजिक्स विषय पर लेक्चर करवया गया जिस में कंप्यूटर साइंस और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के छात्रों ने हिस्सा लिया इस मौके सिख नेशनल कॉलेज बंगा की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नैंसी ने छात्रों को फिजिक्स के “लाइट-सेमीकंडक्टर इंटरेक्शन ” विषय पर छात्रों को विस्तृत जानकारी दी। जिसमें में रोज़मरह लेज़र लाइट की उपयोगता के बारे भी छात्रों को बताया गया। इस मौके प्रो नीरू जम्वाल ने आये हुए मेहमान का धन्यवाद किया और भविष्य छात्रों को में ऐसे लाभदायक आयोजनों को करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एचपीएस धामी ने डॉ नैंसी को ग्रुप की तरफ से समृति चिन्न प्रदान किया। इस मौके प्रो बृजेश , प्रो सुखमीत कौर के अलावा छात्र मौजूद थे।