साढ़े  5 फुट रुपए रेत  का भाव तय करने की घोषणा अब तक का सबसे बड़ा झूठ :तीक्ष्ण सूद

0
478

होशियारपुर :  पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा  नेता तीक्ष्ण सूद  द्वारा जारी बयान में पंजाब की सरकार द्वारा रेत का भाव साढ़े  5 रुपए  प्रति फुट करने की केवल  घोषणा मात्र ही है। इसे  कांग्रेसियों द्वारा  बोला गया अब तक का सबसे बड़ा झूठ भी कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि माइनिंग पॉलसी लाकर रेत- मिट्टी सस्ता करने के वायदे पर कांग्रेस ने 2017 में सरकार बनाई थी, परन्तु सरकार बनने के बाद रेत  तथा माइनिंग माफिया और मजबूत हो गया तथा दोनों ही हाथों से सरकार लोगों को लूटने लगा। जो रेत की ट्राली अकाली-भाजपा सरकार के समय में  1200-1500 रुपए में मिल जाती थी वह  कांग्रेस की सरकार के समय 4500-5000 रुपए  में भी लेनी मुश्किल हो गई है। निर्माण कार्यों  में खर्चों का अनुपात आगे से कहीं बढ़ गया है  और लोग त्राहि-त्राहि करने लगे हैं।  सरकार के अंतिम चरण में लोगों का रोष  देखते हुए चन्नी  सरकार ने रेत की कीमतें साढ़े 5 रुपए  करने की घोषणा तो कर दी है परंतु धरातल पर इसका कोई असर नहीं है। उल्टा बाजार से रेत ही गायब हो गई है तथा 7000 -8000 रुपए में ट्राली  ब्लैक में बिकने लगी है। श्री सूद ने कहा कि जब तक रेत बेचने वालों की अधिकारित नियुक्ति नहीं की जाती तथा उन्हें  काफी रेत उपलब्ध रखने  के लिए बाधित नहीं किया जाता, तब तक रेत की कीमतें तय करना एक मजाक के सिवा कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार चुनावों को देखते हुए झूठी घोषणाओं से लोगों को गुमराह कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here