रयात बाहरा फार्मेसी कॉलेज के छात्रों ने फहराया परचम

0
709

होशियारपुर। रयात बाहरा फार्मेसी कॉलेज के रिसर्च स्कोलरर्स ने नेशनल स्तर पर आयोजित किये गए कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। आई ईटी भद्दल टेक्निकल कैंपस रोपड़ में आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेन्स जिसका विषय “जर्नी ऑफ़ ड्रग मॉलिक्यूल फ्रॉम रिसर्च टू पेशेंट ” था।

— नेशनल कॉन्फ्रेन्स में देश के विभिन्न प्रांतों से करीब एक हज़ार छात्रों ने हिस्सा लिया

इसमें देश के विभिन्न प्रांतों से करीब एक हज़ार छात्रों ने हिस्सा लिया इस मौके देश के दिग्गज फार्मेसी के प्रोफेसर भी मौजूद थे। इस अवसर पर अपने अपने क्षेत्रों में अव्वल रहे प्रोफेसरों को सम्मानित भी किया गया जिस में रयात बाहरा ग्रुप के प्रो मनोज कटुआल को भी पुरस्कृत किया गया। इस सम्बन्ध में फार्मेसी कॉलेज के प्रभारी प्रो मनोज कटुआल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस नेशनल कॉन्फ्रेंस में एमफार्मा के प्रथम और द्रितीय वर्ष के 14छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया। प्रो कटुआल ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में छात्रों ने साइंटिफिक पोस्टर प्रेजेंटेशन मुकाबलों में हिस्सा लिया। इसमें अंजलि ने पहला स्थान हासिल कर कॉलेज के साथ रयात बाहरा ग्रुप का नाम भी रोशन किया। इस मौके ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा और कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्र मोहन ने अंजलि के साथ साथ कॉलेज समस्त अध्यापक और छात्रों को बधाई दी। इस मौके हिस्सा लेने वाले सभी छात्रों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किये गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here