रयात बाहरा इंजीनियरिंग कॉलेज में वर्ल्ड एड्स डे मनाया गया

0
676

होशियारपुर। रयात बाहरा इंजीनियरिंग कॉलेज में वर्ल्ड एड्स डे मनाया गया इस मौके रेड रिब्बन क्लब के सहयोग से छात्रों को एड्स प्रति जागरूक करने हेतु सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार दौरान डॉ सुखमीत बेदी ,गोल्ड मेडेलिस्ट ने छात्रों को संबोधन करते हुए एड्स बीमारी प्रति जागरूक किया और इस बारे विस्तृत जानकारी दी उन्होंने बताया कि एड्स ऐसी बीमारी है जिससे पीड़ित व्यक्ति जीने की उम्मीद खोकर मरने की राह देखने लगता है। इसलिए हम सभी को एड्स के बारे में पूरी जानकारी होनी ही चाहिए।

– डॉ सुखमीत बेदी ने छात्रों को एड्स प्रति जागरूक किया

 

उन्होंने बताया कि एड्स एचआईवी इंफेक्शन का अंतिम चरण होता है। जब शरीर स्वयं की रक्षा नहीं कर पाता और शरीर में कई प्रकार की बीमारियाँ, संक्रमण हो जाते हैं एचआईवी शरीर की रोग प्रतिरोधी क्षमता पर आक्रमण करता है। इस मौके डॉ सुखमीत ने छात्रों द्वारा पूछे गए एड्स सबंधी सवालों के जवाब दिए। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एचपीएस धामी ने डॉ सुखमीत द्वारा एड्स विषय दिए लेक्चर की सरहाना करते हुए उन्हें प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया। इस आयोजन के को-ओडीनेटर डॉ ज्योत्सना , नोडल अफसर रेड रिब्बन क्लब थे । इस मौके
प्रो गौरव पराशर , प्रो अंकित शर्मा , प्रो कंचन शर्मा , प्रो नीरू जम्वाल , प्रो रोहित शर्मा ,प्रो सुखमीत कौर , प्रो . स्वाति शर्मा , प्रो रुपिंदर कौर , प्रो कविता , प्रो बलविंदर कौर , किरण लता के अलावा कॉलेज का समस्त स्टाफ उपसिथत था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here