indigo की दिल्ली-वडोदरा जा रही फ्लाइट में आई गड़बड़ी, जयपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

0
231

नई दिल्ली: विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ (indigo) के दिल्ली-वडोदरा विमान के इंजन में कुछ सेकंड के लिए कंपन महसूस किए जाने के बाद पायलट ने ऐहतियाती तौर पर उसे जयपुर में उतारने का फैसला किया। नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को हुई घटना की DGCA जांच कर रहा है। विमानन कंपनी ‘स्पाइसजेट’ भी इन दिनों DGCA के जांच के दायरे में है।

‘स्पाइसजेट’ के विमानों में 19 जून से तकनीकी समस्या के कम से कम आठ मामले सामने आने के बाद DGCA  ने 6 जुलाई को उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया था। विमानन नियामक का कहना है कि वाहक सुरक्षित, कुशल और विश्वसनीय हवाई सेवाओं का संचालन करने ‘‘विफल” रहा है। अधिकारियों ने बताया कि ‘इंडिगो’ के दिल्ली-वडोदरा विमान के पालयट ने इंजन में कुछ सेकंड के लिए कंपन महसूस करने के बाद ऐहतियाती तौर पर उसे जयपुर में उतारने का फैसला किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here