होशियारपुर। पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित जोनल स्किल इन टीचिंग एंड स्पॉट टीचिंग एड्स प्रिपरेशन मुक़ाबलों में रयात बाहरा बीएड कॉलेज के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया उक्त जानकारी कॉलेज प्रिंसिपल डॉ पल्ल्वी पंडित देते हुए बताया कि यह मुक़ाबले ए एस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन खन्ना में करवाए गए। उन्होंने बताया कि इन मुक़ाबलों में 16 कॉलेजों के छात्रों ने हिस्सा लिया जिस में हमारे कॉलेज के चौथे सेमेस्टर के पांच विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान आरती ने स्किल इन टीचिंग मुक़ाबले में प्रथम और संजन कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया। इस मौके कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्र मोहन ने अव्वल रहे छात्रों को बधाई और डॉ विभा चावला और प्रो प्रियंका की छात्रों को तैयारी करवाने के लिए सराहना की ।