जनगाथा न्यूज़। होशियारपुर। डीएवी. कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ.अनूप कुमार तथा सचिव डी.एल.आनंद के मार्गदर्शन में चल रही संस्था डीएवी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन, होशियारपुर में कॉलेज की स्पोर्ट्स एंड हेल्थ कमेटी की ओर से वार्षिक खेल मुक़ाबलों का आयोजन करवाया गया , जिस में कॉलेज के छात्रों ने भिन्न-भिन्न खेलों में बढ़-चढ़ कर भाग लिया I इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला ने हरी झंडी दिखा कर स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ करवाया I
बी.एड. सत्र द्वितीय तथा सत्र चतुर्थ में करवाए गए मुकाबलों खो-खो ,रस्साकसी तथा कबड्डी में बी.एड. का सत्र चतुर्थ तथा लड़कों की रस्साकसी में बी.एड.का सत्र द्वितीय विजेता रहा I शतरंज में कुणाल प्रथम,मानव द्वितीय तथा कैरम बोर्ड में सुखप्रीत प्रथम व शवानी द्वितीय पर रहे I 100मीटर दौड़ (लड़कों) में मानव प्रथम, उदय द्वितीय ,राजीव तृतीय तथा 100 मीटर दौड़ (लड़कियों) में किरण प्रथम, सोनिया द्वितीय, लवनीत तृतीय तथा थ्री लेग दौड़ (लड़कों) में राजीव व सुखप्रीत प्रथम, जगदीप व सोनल द्वितीय ,मानव व सौरव सलारिया तृतीय तथा थ्री लेग दौड़ (लड़कियों) में अंजलि व दिवांशी प्रथम, लवनीत व किरणदीप द्वितीय, महिमा व महिमा तृतीय तथा शॉट पुट (लड़कों) में अनमोल बसरा प्रथम, बलराम द्वितीय ,जगदीप सिंह तृतीय तथा शॉट पुट (लड़कियों) में तमन्ना प्रथम, शिबानी द्वितीय, गुरप्रीत तृतीय तथा स्लो साइकिलिंग (लड़कों) में पारस प्रथम, अमृत द्वितीय, राजीव तृतीय तथा स्लो साइकिलिंग (लड़कियों) में अंजलि कालिया प्रथम, शिबानी द्वितीय, लवनीत तृतीय तथा लेमन रेस (लड़कियों) में अमनदीप कौर प्रथम, प्रभसिमर द्वितीय ,डिंपल तृतीय स्थान पर रहेI लड़कों में मानव को बेस्ट एथलीट ,लड़कियों में लवनीत को बेस्ट एथलीट तथा बी.एड. सत्र चतुर्थ को ओवर आल विजेता घोषित किया गया I
इस अवसर पर प्रधान डॉ.अनूप कुमार तथा सचिव डी.एल.आनंद ने स्पोर्ट्स मीट के सफल आयोजन पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला को बधाई देते हुए छात्रों की खेलों सम्बन्धी दिलचस्पी की प्रशंसा की तथा साथ ही प्रधान डॉ.अनूप कुमार ने विद्यार्थी जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला I
प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला ने विजेता रहे छात्रों को पदक प्रदान किये तथा आयोजकों मैडम नवनीता सूद, डॉ.हरप्रीत सिंह तथा मैडम इंदु शर्मा को बधाई दी तथा साथ ही उन्होंने समूह छात्रों को खेलों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया तथा मनुष्य जीवन में मानसिक तथा शारीरिक महत्व के बारे में जानकारी दी I