पर्स छीनकर कर भाग रहा स्नैचर काबू

0
461

चंडीगढ़ : शहर में स्नैचिंग की वारदात लगभग आम घटना की तरह बन चुकी है। आए दिन महिलाओं, बुजुर्ग और रात के समय युवाओं को भी आरोपित शिकार बनाकर बाइक और पैदल भी भाग निकलते हैं। इसी तरह की एक वारदात होने के बाद सतर्क लोगों ने एक आरोपित को दबोच लिया, जबकि दूसरा आरोपित लोगों के चंगुल से भागने में सफल हो गया। सूचना पाकर पहुंची संबंधित थाना पुलिस ने आरोपित को स्नैचिंग की धारा के तहत गिरफ्तार कर दूसरे की तलाश में लगी है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान सेक्टर-38 निवासी अजय कुमार के तौर पर हुई है।

बुड़ैल में रहने वाले राजा ने मलोया थाना पुलिस को शिकायत दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है। वह निजी काम से सेक्टर-38 वेस्ट स्थित 4 मंजिला मकान में गया था। वहा से वापस आते समय दो युवक उसके पीछे चलने लगा। उसे लगा कि दोनों युवक अपने रास्ते जा रहे हैं, लेकिन अचानक दोनों आरोपितों ने उसे रास्ते में रोक मारपीट शुरु कर दी। आरोपितों ने उससे पर्स और मोबाइल फोन छीन लिया। युवक के शोर मचाने पर आसपास के लोगों को दोनों आरोपितों का पीछा कर दबोचने की कोशिश की। एक आरोपित लोगों के काबू में आया और दूसरा मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह दूसरे आरोपित को भी पहचान सकता है। गिरफ्तार आरोपित अजय कुमार की पहचान पर पुलिस दूसरे आरोपित तक पहुंचने में लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here