होशियारपुर। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं क्लास का नतीजा घोषित किया गया जिस में रयात बाहरा स्कूल विंग के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस सम्बन्ध में स्कूल के प्रिंसिपल प्रेम लता ने बताया कि बोर्ड द्वारा घोषित नतीजे में मेडिकल से हिमाक्षी ने 91.4 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान , जोबनप्रीत कौर 87 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा और पलक भट्टी ने 85.6 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इस तरह नॉन मेडिकल से राजवीर सिंह ने 90.4 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला , बलजोत सिंह 88.4 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा और दमनप्रीत सिंह ने 86. 6 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा और कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्र मोहन ने छात्रों की इस सफलता पर अध्यापकों व् उनके माता pita को बधाई दी।