होशियारपुर। रयात बाहरा नर्सिंग कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय नर्सिस डे मनाया गया। इस मौके प्रिंसिपल डॉ मीनाक्षी चांद ने बताया कि आज का दिन नोबल नर्सिंग सेवा की शुरुयात करने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस हर वर्ष इसी दिन ही मनाया जाता है। डॉ मीनाक्षी ने कहा कि फ्लोलेन्स के जीवन से हमें प्रेरणा लेकर नर्सिंग कार्य को आगे बढ़ाना चाहिए। इस मौके छात्रों द्वारा फ्लोरेंस के जीवन पर आधारित नाटक पेश किया। इस मौके छात्रों के समीप पेटिंग मुक़ाबले करवाए गए।
इस नर्सिंग दिवस इस मौके कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्र मोहन ने नर्सिंग के छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में रोज़गार के बहुत से अवसर उपलब्ध हैं इस लिए छात्र इस काम में सेवा के साथ साथ करियर के तौर पर भी अपना सकते हैं। इस मौके नर्सिंग सेवा करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया। इस मौके प्रो राज किरण ने समारोह में उपसिथत सभी का धन्यवाद किया इस मौके डॉ सुखमीत बेदी , प्रो संदीप कौर , प्रो मनप्रीत कौर , प्रो कंचन , प्रो शिवानी , प्रो शबीना के अलावा कॉलेज का समस्त स्टाफ उपसिथत था।