रयात बाहरा नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने स्लम एरिया के लोगों को तंबाकू सेवन करने से होने वाले नुक्सान प्रति जागरूक किया

0
1443

होशियारपुर। रयात बाहरा नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने विश्व तंबाकू दिवस के सम्बन्ध में स्लम एरिया के लोगों को तबाकू से होने वाले नुकसान के बारे विस्तृत जानकारी दी। इस मौके लोगों को जागरूक करते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मीनाक्षी चाँद ने कहा कि तंबाकू एक खतरनाक पदार्थ है जिसका असर मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए घातक है। जो लोग इसका सेवन करते हैं उनपर तो इसका प्रभाव होता ही है बल्कि जो लोग सेवन करने वाले के आस पास होते हैं उन पर भी इस नशीले पदार्थ का असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस समस्या से जल्द से जल्द हमें उबरना चाहिए इसके लिए हमें प्रण लेना होगा यदि हम इसका उपभोग करते हैं तो धीरे धीरे इसका सेवन हमें कम करना होगा, और फिर इसका सेवन पूर्ण रूप से समाप्त करना होगा। इस मौके छात्रों के अलावा प्रो राज किरण , प्रो रेणुका , प्रो रितिका के अलावा स्लम एरिया के लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here