होशियारपुर: पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ द्वारा जारी की गई टॉप-10 छात्रों की सूची में रयात बाहरा कॉलेज ऑफ लॉ के छात्रों ने अपने नाम दर्ज कराकर कॉलेज का मान बढ़ाया है। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आरएन सिंह ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि की जानकारी दी।
डॉ सिंह ने बताया कि पंजाब यूनिवर्सिटी हर साल टॉप-10 छात्रों की सूची जारी करती है, जिसमें यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के नाम शामिल होते हैं। इस वर्ष 2023-24 के नतीजों में रयात बाहरा कॉलेज ऑफ लॉ के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पीयू की सूची में 9वें सेमेस्टर के महेश कुमार ने पांचवां स्थान, 5वें सेमेस्टर की दिव्या ने चौथा स्थान, और पहले सेमेस्टर के प्रभदीप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रों की इस सफलता पर रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा और कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्र मोहन ने छात्रों, अध्यापकों और अभिभावकों को बधाई दी। इस मौके चेयरमैन बाहरा ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सफलता रयात बाहरा कॉलेज ऑफ लॉ के छात्रों के परिश्रम और समर्पण को दर्शाती है।