जज पर यौन शोषण का आरोप: बोले कुमार विश्वास- इनका ऐसा उपचार करें कि हर लाट साहब के लिए नजीर बने

0
767

होशियारपुर / राजस्थान / न्यूज़ डेस्क। राजस्थान के भरतपुर में एसीबी कोर्ट के जज पर नाबालिग से यौन शोषण का आरोप लगा है। इस खबर से हर कोई दंग है। सोशल मीडिया पर इस आरोप पर लोग तमाम तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लेखक डॉ. कुमार विश्वास ने भी घटना पर गुस्सा जाहिर किया है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने लिखा कि, ‘इनका (आरोपी जज का) ऐसा उपचार करें कि हर लाट साहब के लिए नजीर बने।’

क्या है पूरा मामला? मामला राजस्थान के भरतपुर का है। यहां एक जज पर 14 साल के नाबालिग के साथ कथित तौर पर यौन शोषण का आरोप लगा है। पीड़ित की मां ने जज समेत दो अन्य लोगों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद आरोपी जज के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वहीं, हाईकोर्ट प्रशासन ने आरोपी न्यायिक अधिकारी को निलंबित कर दिया है। वहीं, कथित तौर पर मामले में धमकाने के आरोप में एक डिप्टी एसपी को भी निलंबित किया गया है।

कुमार विश्वास ने क्या लिखा? इस मामले पर गुस्सा जाहिर करते हुए कुमार विश्वास ने लिखा- ‘और जलवा ये कि मी-लार्ड एंटी करप्शन जज हैं। राजस्थान सरकार इनका ऐसा उपचार करिए कि न्याय को नौकर समझने वाले ऐसे हर लाट साहब के लिए नज़ीर बने। ये अकेले नहीं हैं, हमारे दिए पद की शक्ति को निजी अहंकार में बदलने वाले अनेक लॉर्ड हैं। 2.5 करोड़ केस पेंडिग हैं और न्याय इस सब में व्यस्त है।’

कुमार विश्वास की इस पोस्ट पर तमाम यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘ऐसी बहुत सारी बिल्लियां और बिलौटे हमारे देश में दूध की रखवाली के लिए व्यवस्था में तैनात हैं, जिनके संरक्षण में व्यवस्था स्वयं लाचार हो रही है।’

योगेश यादव नाम के शख्स ने कहा- ‘अरे साहब, ऐसी कोई सलाह BJP शासित सरकार को भी दे देते…वैसे बता दूं, ये सरकार ऐसा कुछ उपचार नहीं करने वाली। इनसे दिल्ली-जयपुर हाईवे तो खाली नहीं करवाया गया, जिसकी कई हजारों-करोड़ की संपत्ति को तथाकथित किसानों ने बर्बाद कर रखा है।’

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here