मरणोपरांत किए जाने वाले नेत्रदान महादान का हिस्सा बनकर करें मानवता की सेवा: संजीव अरोड़ा

0
229

-ह्यूमैनिटी संस्था रोटरी आई बैंक के सहयोग से जालंधर में चलाएगी नेत्रदान जागरुकता मुहिम

होशियारपुर :  ह्यूमैनिटी संस्था जालंधर की तरफ से प्रधान मैडम संजीवा की अध्यक्षता में नेत्रदान जागरुकता मुहिम के तहत एक सैमीनार करवाया गया। इसमें रोटरी आई बैंक एवं कार्निया ब्लाइंडनैस सोसायटी के पदाधिकारियों ने भाग लेकर उपस्थिति को नेत्रदान के प्रति जागरुक किया। इस मौके पर प्रधान व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा, चेयरमैन जेबी बहल, वित्त सचिव मदन लाल महाजन एवं कुलदीप राय गुप्ता विशेष तौर से पहुंचे। सैमीनार को संहोधित करते हुए संजीव अरोड़ा ने कहा कि नेत्रदान ही एक मात्र ऐसा दान है, जो हमारे संसार के जाने के बाद किया जाता है और युगों-युगों तक यह पुण्य कार्य व्यक्ति के साथ जुड़ जाता है। उन्होंने कहा कि एक बार डोनेट की गई आंखें पुन: बी दान दी जा सकती है तथा रोटरी आई बैंक द्वारा विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मरणोपरांत नेत्रदान प्रणपत्र भरने संबंधी जागरुक किया जाता है। उन्होंने संस्था पदाधिकारियों एवं उपस्थिति को बताया कि रोटरी आई बैंक विभिन्न दानी सज्जनों और नेत्रदानियों के सहयोग से अब तक 3600 से अधिक लोगों के कार्निया ट्रांसप्लांट आप्रेशन करवा चुकी है और यह क्रम निरंतर जारी है। श्री अरोड़ा ने बताया कि एक व्यक्ति की दो आंखें दो लोगों को एक-एक करके डाली जाती है ताकि अधिक से अधिक कार्निया ब्लाइंडनैस से पीडि़त लोग इस सुंदर संसार को देख सकें। इस मौके पर जेबी बहल ने बताया कि दान ली गईं आंखें 72 घंटे के भीतर मरीज को डाली जाती हैं। उन्होंने बताया कि किसी के निधन उपरांत पूरे शरीर में आंखें ही एकमात्र ऐसा अंग हैं जो 8 से 10 घंटे तक जीवित रहती हैं और मात्र 15 मिनट की प्रक्रिया से इसे दान लिया जाता है। जिन लोगों ने मरणोपरांत नेत्रदान के प्रणपत्र भरे होते हैं, उनके जाने के बाद उनकी इच्छा अनुसार रोटरी आई बैंक की टीम माहिर डाक्टर को साथ लेकर उनके निवास स्थान पर पहुंचती है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने प्रणपत्र नहीं भी भरे अगर उनकी इच्छा हो तो उनके पारिवारिक सदस्य संस्था से संपर्क कर उनकी आखिरी इच्छा पूरी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जालंधर में नेत्रदान मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए ह्युमैनिटी संस्था का साथ मिलना बहुत अच्छी बात है तथा इससे निश्चित तौर पर इस मुहिम में तेजी आएगी और लोगों को जागरुक करने में भी सफलता मिलेगी। इस मौके पर ह्युमैनिटी संस्था की प्रधान मैडम संजीवा ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम किया जाता है तथा उन्हें खुशी है कि वे रोटरी आई बैंक के साथ जुडक़र अब नेत्रदान अभियान का भी हिस्सा बनने जा रही हैं। उन्होंने बताया कि नेत्रदान के प्रति लोगों को जागरुक करने हेतु समय-समय पर सैमीनार एवं बैठकें करवाई जाएंगी ताकि कार्निया ब्लाइंडनैस मरीजों के आप्रेशन करवाए जा सकें। इस दौरान नेत्रदान करने की विधि एवं प्रक्रिया के साथ-साथ रोटरी आई बैंक के कार्यों से प्रभावित होकर 48 लोगों ने मरणोपरांत नेत्रदान प्रणपत्र भरे। जिन्हें संस्था द्वारा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ह्युमैनिटी संस्था ने रोटरी आई बैंक का सैमीनार में पहुंचकर लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए धन्यवाद करते हुए उनका सम्मान किया।

—-

समारोह में रोटरी आई बैंक के प्रधान संजीव अरोड़ा, चेयरमैन जेबी बहल व अन्यों को सम्मानित करती प्रधान मैडम संजीवा व अन्य।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here